UAE Full Form Kya Hai । UAE Full Form। UAE कब आजाद हुआ था

हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इस आर्टिकल में की UAE Full Form क्या होता है, तथा UAE कौन सा देश है, दोस्तों ज्यादातर लोग UAE के बारे में जानते हैं पर बहुत से लोगों को UAE का Full Form नही पता होता है,

दोस्तों आपको बता दूं कि यह एक अरब देश है, ज्यादातर लोग इसको UAE या फिर अमीरात (Emirates) के रूप मे Abbreviated किया जाता है, यह देश पर्शियन गल्फ में अरब प्रायदीप के साउथ ईस्ट (South East) में स्थित है यह देश और इस देश की राजधानी (Abu Dababi) अबू दबाबी है, और इस देश को तेल का भंडार भी कहा जाता है।

क्योंकि इस देश में तेल की मात्रा बहुत अधिक है, और इसके अलावा भी UAE देश राजनीतिक और संस्कृत गतिविधियों का केंद्र भी है, और दोस्तों आपको बता दूं की UAE-7 (Emirates) का यह Faderation भी है, और दोस्तों UAE देश में प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति भी होता है, इस समय UAE के प्रधानमंत्री (मोहम्मद बिन राशिद अल मखदूम) है और UAE के राष्ट्रपति (खलीफा बिन जायद अल नाहयान) है,

अगर आप लोगों को UAE यानी कि (Emirates) के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है तो कोई बात नहीं आज हम इस आर्टिकल में UAE के विषय में जानेंगे, यह भी जानेंगे कि UAE Full Form क्या होता है,

इस आर्टिकल में आपको UAE से जुड़ी सारी की सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी आप लास्ट तक बने रहिए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं UAE देश के बारे में चलिए शुरू करते हैं।

Contents

UAE Full Form क्या होता है?

UAE ka Full Form आपको बता दूं कि इस UAE Full Form (United Arab Emirates) होता है, और हिंदी में (संयुक्त अरब अमीरात) के नाम से जाना जाता है।

UAE :- (United Arab Emirates)
ये UAE का (United Arab Emirates) यह नाम English में होता है,
UAE :- (संयुक्त अरब अमीरात)
और ये UAE का (संयुक्त अरब अमीरात) यह नाम हिन्दी मे होता है,
UAE का Full Form आपको अब पता ही चल गया है।

संयुक्त अरब अमीरात में कौन-कौन से देश हैं?

अमीरात का मतलब होता है की संपूर्ण रूप से सियासत को चलाना, क्योंकि अब भी UAE में राजाओं का शासन चलता है, UAE में सात सियासत है, जैसे कि आबू धाबी, दुबई, अजमान तथा रस अल खैमा, शाहजाह, पुजइराह,उम्म अल कुवैन, इनसे मिलकर बना हुआ है,

यह यह सभी के सभी देश बहुत ही अमीर देश हैं, और इनको अमीर देश भी कहा जाता है, इन देशों में रहने वाले लोगों को शेख नाम से जाना जाता है, और यह बात भी है कि इन देशों में अधिकतर लोग बाहर के रहने वाले है, अब इन देशों में रह कर लोग यहां पर जॉब करते हैं।

1:- दुबई

इन सभी अमीरात में जो सबसे ज्यादा जनसंख्या अमीरात दुबई मे रहती है, दुबई की जनसंख्या लगभग 42 लाख है, और दोस्तों दुबई की अमीर का नाम शेख मोहम्मद है, कुल दुबई का क्षेत्रफल 3,885 वर्ग किलोमीटर है।

2:- अबू धाबी

अगर बात करी जाएगी कौन सी अमीरात का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है तो अबू धाबी का नाम आता है क्योंकि इसका क्षेत्रफल 67,340 वर्ग किलोमीटर है और अबू धाबी में कुल जनसंख्या लगभग 28 लाख के करीब रहती है और यहां के अमीर शेख खलीफा है।

3:- शाहजाह

अगर शाहजाह की बात करी जाए तो यह तीसरा सबसे बड़ा अमीरात है, शाहजाह अमीरात का कुल क्षेत्रफल 2,590 वर्ग किलोमीटर है, शाहजाह अमीरात की कुल जनसंख्या 24 लाख के करीब है, और यहां के अमीर शेख सुल्तान है।

4:- अजमान

अब अजमान की बात करी जाए तो यह है, चौथा सबसे जनसंख्या वाला अमीरात अजमान है,अमीरात अजमान का क्षेत्रफल कुल 259 वर्ग किलोमीटर है, और इसकी जनसंख्या लगभग लाख है, और यहां के अमीर शेख हुमैद है।

5:- रास अल खाइमाह

जनसंख्या के बारे में बात करें तो रास अल खाइमाह अमीरात पांचवा सबसे जनसंख्या वाला अमीरात है और इसमें लगभग 400000 लोग रहते हैं और इसका क्षेत्रफल कुल 16 से 84 वर्ग किलोमीटर है आमिर शेख सऊद यहां के अमीर है।

6:- फुजैराह

फुजैराह छठा सबसे बड़ा अमीरात है और फुजैराह में लगभग डेढ़ लाख लोग रहते हैं और इसका क्षेत्रफल कुल 1165 वर्ग किलोमीटर है और इसके अमीर शेख हमद हैं।

7:- उम अल कुवैन

अगर बात करी जाए सबसे छोटा अमीरात तो वह उम अल कुवैन है क्योंकि इस अमीरात में लगभग 72000 लोग रहते हैं, और इसका कुल क्षेत्रफल 777 वर्ग किलोमीटर है और यहां के अमीर शेख का नाम शेख सऊद है।

Read More:

UAE में कौन से देश के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं?

अगर इस देश में रहने वाले लोगों की बात करी जाए तो सबसे ज्यादा इसमें भारतीय लोग रहते हैं क्योंकि उनकी जनसंख्या वहां, 27.8% है,और अमीरती की है 12% और पाकिस्तान की कुल आबादी इस देश में 10.2% है, और बांग्लादेश की कुल आबादी इस देश में 9.5% है,

फिलीपीनी की कुल आबादी इस देश में 6.1% है, ईरान देश की कुल आबादी इस देश में 4.76% है, मिस्त्र देश की कुल आबादी इस देश में 4.23% है, चीन की आबादी इस देश में 2.2% है, और लगभग 14.1% अन्य दूसरे देशों की रहने वाली आबादी है, इस UAE देश में इससे यह मालूम होता है कि सबसे ज्यादा इस देश में जनसंख्या भारत देश की है

संयुक्त अरब अमीरात में कौन-कौन से देश हैं?

अमीरात का मतलब होता है की संपूर्ण रूप से सियासत को चलाना, क्योंकि अब भी UAE में राजाओं का शासन चलता है, UAE में सात सियासत है, जैसे कि आबू धाबी, दुबई, अजमान तथा रस अल खैमा, शाहजाह, पुजइराह,उम्म अल कुवैन, इनसे मिलकर बना हुआ है,

यह यह सभी के सभी देश बहुत ही अमीर देश हैं, और इनको अमीर देश भी कहा जाता है, इन देशों में रहने वाले लोगों को शेख नाम से जाना जाता है, और यह बात भी है कि इन देशों में अधिकतर लोग बाहर के रहने वाले है, अब इन देशों में रह कर लोग यहां पर जॉब करते हैं।

UAE कब आजाद हुआ था?

सन 1971 में UAE पर अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी, फिर बाद में (दिसंबर 1971 में UAE को अंग्रेजों से आजादी मिली थी) उस समय 6 अमीरातें ने मिलकर एक देश बनाया था, और बाद में फिर एक (अमीरात रास खाइमाह सन 1972 में यह देश अमीरात मे शामिल हो गया था) अरब देशों में सबसे ज्यादा UAE देश को उदारवादी माना जाता है।

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी क्या है?

अगर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के बारे में बात करी जाए तो इसकी राजधानी (अबू धाबी) है।

UAE करेंसी का नाम क्या है?

UAE की करेंसी का नाम (दिरहम) है, इस देश की करेंसी वाकी करेंसी के मुकाबले बहुत अधिक वैल्यू होती है इस देश की करेंसी की क्योंकि अगर बात करी जाए भारत की तो भारत भारत के ₹20 के बराबर UAE की एक दिरहम बराबर होती है, इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस देश की करेंसी की कितनी वैल्यू है,

क्योंकि इस देश के पास करेंसी की कोई कमी नहीं है, सबसे ज्यादा पर्यटक अमीरात दुबई में आते हैं, और दुबई पर्यटकों का स्थल बन चुका है, UAE में दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग घूमने आते हैं।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)?

1. Capital Abu Dhabi
2. Language Arabic, Persian, English, Hindi & Urdu
3. National Anthem Arabic Emirati Tahiat-Alalam
4. Currency (UAE) Dirham

आज आपने क्या सीखा?

आज इस Article में हमने यह जाना है कि UAE Full Form तथा उनके नाम पूरी तरह से जानकारी हासिल की है, और दोस्तों यह Article पढ़कर आपको UAE के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल हो गई होगी,

दोस्तों हम आपको UAE के बारे में कुछ ऐसी बात बताई हैं, जो कि आपने शायद पहले कभी नहीं पढ़ी होगी, अगर दोस्तों आपको यह Article पसंद आया हो तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं तथा इस Article को शेयर जरूर करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *