Shanaya Kapoor Biography in Hindi | Who is Shanaya Kapoor | शनाया कपूर कौन हैं

Shanaya Kapoor Biography

Contents

यह चर्चा में क्यों हैं? 

Shanaya Kapoor Biography in Hindi- शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को काफी दिन से नेपोटिज्म का सामना करना पड़ रहा है, और बहुत सारे लोग जोकि सोशल मीडिया यूजेस है वह इनको नेपोटिज्म को लेकर बहुत ही ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं,

इन दिनों शनाया कपूर सोशल मीडिया पर बहुत ही ट्रेंड पर चल रही है, और दोस्तों आपको बता दूंगी शनाया कपूर जल्द ही करण जौहर की मूवी में डेब्यू करने वाली है, कुछ सोशल मीडिया की खबर से यह सामने आया है कि वह धर्मा मूवी के बैनर तले अपना करियर की शुरुआत करने वाली है,

लेकिन कुछ समय पहले करण जौहर ने जैसे ही यह बताया कि शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं तो बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने शनाया कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है, और शनाया कपूर को लेकर बॉलीवुड में फिर से नेपोटिज्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, इसलिए यह सोशल मीडिया पर बहुत ही चर्चा में है।

शनाया कपूर कौन हैं? Who is Shanaya Kapoor

Shanaya Kapoor Biography in Hindi – शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय कपूर की बेटी है, जोकि इन दिनो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, शनाया कपूर बहुत ही खूबसूरत तथा बोल्ड अदाओं वाली अभिनेत्री हैं,

इनकी खूबसूरती को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी फोटो तथा वीडियो वायरल होती रहती हैं, और आज हम इस आर्टिकल में आपको यह साझा करने वाले हैं कि शनाया कपूर का जीवन परिचय शेयर करने वाले हैं।

Read Also:

शनाया कपूर बायोग्राफी – Shanaya Kapoor Biography in Hindi

नाम शनाया कपूर
पिता का नाम संजय कपूर
माता का नाम महीप संधू
भाई जहान कपूर
बहन जान्हवी कपूर
जाति कपूर
जन्मतिथि  3 नवंबर 1999
उम्र 21 साल
घर मुंबई
हाइट 1.68 M
राष्ट्रीयता भारतीय
प्रोफेशन स्टूडेंट (जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री)
वजन 52 किलो
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
टि्वटर पर फॉलोअर्स 35 फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 515K फॉलोअर्स
फेसबुक पर फॉलोअर्स 3354फॉलोअर्स
मनपसंद अभिनेता रणवीर कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार
मनपसंद अभिनेत्री सोनम कपूर ,काजल देवगन ,प्रियंका चोपड़ा ,करीना कपूर
मनपसंद फिल्म बर्फी, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
मनपसंद घूमना अमेरिका ,दुबई ,गोवा ,ऑस्ट्रेलिया

शनाया कपूर की तस्वीरें | Pictures

Shanaya Kapoor Biography in Hindi Shanaya Kapoor Biography in Hindi

Shanaya Kapoor Biography in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *