Saint Rampal Ji Maharaj Biography | Saint Rampal Ji Maharaj Biography in Hindi

Contents

यह चर्चा में क्यों है?

Saint Rampal Ji Maharaj Biography :- संत रामपाल जी महाराज ने खुद को कबीर का अवतार घोषित कर दिया था, रामपाल जी महाराज ने जन और धन जुटाने का एक फार्मूला बनाया था, वह यह फार्मूला था कि अगर किसी भक्तों को अपने काम में मुनाफा हो रहा है,

तो मुनाफे का 10% बाबा को दान में मिलता था, और रामपाल जी महाराज के आश्रम में उनको सुनने के लिए काफी फीस हुआ करती थी, यह भक्तों के सामने जानवरों से बात करने का दावा भी करते थे, साल 2006 में संत रामपाल जी महाराज ने आर्य समाज की किताब सत्यार्थ प्रकाश पर कुछ टिप्पणी की थी।

इससे आर्य समाज के लोग बहुत ही गुस्सा हो गए थे, 12 जुलाई 2006 को संत रामपाल जी महाराज के आश्रम पर आर्य समाज के लोगों ने हमला कर दिया था, एक तरफ आर्य समाज के लोग दूसरी तरफ रामपाल जी महाराज के भक्त बहुत बड़ा फसाद हो गया था, 59 करीब लोग घायल हो गए और गोली लगने से एक आदमी की मौत हो गई थी,

संत रामपाल जी महाराज पर मर्डर का केस दर्ज हो गया था, रामपाल जी महाराज ने 22 महीने जेल में भी बिताए हैं, और उनके भक्त यह दावा करते रहे की उनके भगवान को गलत फंसाया जा रहा है।

Saint Rampal Ji Maharaj Biography के भक्तों को उनकी गलती कभी भी नजर नहीं आई आती भी नहीं है, 2008 में रामपाल जी को बेल मिल गई थी उसके बाद रामपाल जी महाराज किसी भी पेशी पर कोर्ट नहीं गए थे,

क्योंकि इनको इनके भक्तों का बहुत ही सपोर्ट था, 42 बार कोर्ट ने Saint Rampal Ji Maharaj Biography को बुलाया था पर बाबा एक भी बार कोर्ट नहीं गए थे, और फिर 5 नवंबर 2014 में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बाबा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे

और उधर बाबा के समर्थक बल प्रदर्शन करने लगे थे चक्का जाम करने लगे थे और 9 नवंबर को इन सब के बावजूद भी कोर्ट ने बाबा रामपाल को गिरफ्तार करने के लिए हिसार के सतलोक आश्रम पहुंची पर बाबा रामपाल जी महाराज को गिरफ्तार करने में पुलिस को 2 दिन लग गए थे।

संत रामपाल जी महाराज कौन है?

संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितंबर 1951 हुआ था, महाराज जी का जन्म सोनीपत हरियाणा में गांव धनाना में हुआ था यह एक किसान परिवार में पैदा हुए थे, बहुत सारे लोग इन को भगवान मानते थे,

इनके पिता का नाम नंदराम था, इनका शुरुआती नाम रामपाल ही था और बाद में इनका नाम संत रामपाल जी महाराज पड़ गया था, इन्होंने पढ़ाई-लिखाई करके एक नौकरी मिल गई थी हरियाणा राज्य के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर बन गए थे कुछ समय बाद बाबा ने यह जॉब छोड़ दी थी।

Read Also:

जीवनी | बायोग्राफी

पूरा नाम संत रामपाल जी महाराज
जन्म तिथि 8 सितंबर 1951
उम्र 70
जन्मस्थान गांव धनाना (सोनीपत हरियाणा)
पेशा  संत
पिता का नाम नंदराम
शिक्षा जूनियर इंजीनियर
शुरुआती नाम रामपाल

संत रामपाल जी महाराज  की तस्वीरें | Pictures

Saint Rampal Ji Maharaj

Saint Rampal Ji Maharaj

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *