NOC Ka Full Form :- दोस्तों देशों में लोग अधिकतर ऐसे होते हैं कि, उनका मुख्य लक्ष्य एक यही होता है कि उनको अच्छी सी सरकारी नौकरी प्राप्त हो जाए, अक्सर आपने देखा होगा कि दोस्तों बोर्ड के द्वारा पदों के लिए आवेदन निकलते रहते हैं, और जिस में देश की बड़ी संख्या में बहुत से Candidate शामिल होते हैं,
और फिर इन पदों के बाद जो पदों के लिए आयोजित की जाने वाली Exams भी इनमे शामिल होती हैं, और दोस्तों इन पदों के लिए प्राप्त करने के लिए बहुत ही तरह के Rules भी बनाए गए हैं जो इन Rules को तोड़ता है वह फिर इसे कभी उसे प्राप्त नहीं कर सकता है,
उन्हें पूरा करने के बाद ही Candidate इन पदों के लिए प्राप्त करने के योग्य होते हैं, क्योंकि दोस्तों आपने कई बार देखा या फिर सुना होगा कि, जब कोई भी Candidate किसी भी Government के पद के लिए Online या फिर Offline आवेदन करते हैं,
तो दोस्तों आपने देखा होगा कि वहां पर उन Candidate से एनओसी ( NOC ) की मांग होती है, (NOC Ka Full Form) और आपको बता दूं कि दोस्तों एनओसी ( NOC ) एक Certificate होता है,जोकि दोस्तों यह Certificate बहुत पदों की जगह लगाना आवश्यक कर दिया गया है,
इसलिए दोस्तों आपको एनओसी ( NOC ) के बारे में अगर जानकारी है तो यह बहुत बढ़िया बात है, और नहीं है तो कोई बात नहीं यह जानकारी हम आपके लिए प्राप्त करवाएंगे सारी की सारी,
और आपको इसके विषय के बारे में भी जरूर बताएंगे, और आपको यह भी बताएंगे कि एनओसी NOC Ka Full Form क्या होता है, और इसका मतलब क्या होता है, और इसकी Detailed मे जानकारी आपको प्राप्त की जाएगी,
Read More:
- Ti Full Form in hindi
- BA Full Form In Hindi
- What Is The Full Form Of PHP In Computer क्या है?
- BSc Ki Full Form क्या होता है
Contents
एनओसी NOC Ka Full Form?
एनओसी NOC Ka Full Form अगर आपको पता है तो दोस्तों यह बहुत बढ़िया बात है और नहीं पता तो मैं आपको बता रहा हूं कि NOC का Full Form ( No Objection Certificate ) होता है
English में, और वही इस NOC को हिंदी के उच्चारण में इसे ( नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ) भी कहते हैं, और दोस्तों NOC को हिंदी में भाषा में इसे ( अनापान्ति प्रमाण पत्र ) के नाम से किसे जाना जाता है,
NOC :- No Objection Certificate
ये NOC का No Objection Certificate नाम English में होता है,
NOC :- अनापान्ति प्रमाण पत्र
और ये NOC का अनापान्ति प्रमाण पत्र नाम हिन्दी मे होता है,
NOC का Full Form आपको अब पता ही चल गया है,
एनओसी (NOC) Certificate का क्या मतलब है?
NOC दोस्तों कोई Thing या फिर Organization का नाम नहीं है यह दोस्तों एक कानूनी ( Legal ) Certificate होता है, यह Certificate को किसी भी Organization, या फिर Agency, Staff, landlord, Institute, tenant, और विशेष Affairs हो उनमें यह व्यक्तियों के द्वारा ( NOC ) जारी किया जाता हैं,
(NOC Full Form) और इसके अलावा दोस्तों यह एक Certificate भी होता है, जहां कोई भी किसी भी Personal को Object होता है तो यह ( NOC ) उसके लिए भी Used किया जाता है,वही, Examples के रूप में दोस्तों आपको बताता हूं,
कि जैसे आपको अपनी land पर और या फिर अपने अपने किसी House की Roof पर या फिर अपने किसी भी Friend के House पर Mobile Tower लगवाना चाहते हैं, तो दोस्तों ऐसे में आपके Neighbors को हो सकता है की इस Mobile Tower लगने से उसको Objection हो,
फिर आपको अपने Neighbors या फिर किसी भी Personal को ( NOC ) Certificate के लिए Application देना अनिवार्य होता है, ताकि आपके पड़ोसी को कोई भी Objection ना हो इसलिए आपको ( NOC ) Certificate लेना बहुत ही आवश्यक हो जाता है, अब आप दोस्तों समझ गए होंगे कि ( NOC ) Certificate का क्या मतलब है,
NOC Certificate बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
यदि दोस्तों आप यह सोचते हैं, कि ( NOC ) Certificate किसी भी Motive से बनवाया जा सकता है तो आप सही हैं, तो दोस्तों इसके बहुत सारे Objective हैं, जिसकी वजह से दोस्तों आप इस ( NOC ) Certificate को बनवा भी सकते हैं, जैसे कि- दोस्तों आपको कुछ उदाहरण देता हूं, जैसे कि Bike, Car, Visa, Passport Employment, Schools या फिर College इन सभी के लिए भी आप बनवा सकते हैं,
और इसके अलावा भी इस ( NOC ) Certificate की आवश्यकता होती है जैसे कि एक Examples देता हूं आपको NOC Certificate का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर आप इसे law की Court या फिर उसके खिलाफ आप इसको Use कर सकते हैं, ( NOC ) Certificate मे दोस्तों आमतौर पर शामिल Parties को Basic Description को सामने लाए जाने का Work किया जाता है,
उदाहरण के रूप में दोस्तों हम मान लेते हैं, जैसे कि आपने किसी Person से पुरानी Car खरीद रहे हैं तो आपको इसके लिए फिर ( NOC ) Certificate की बहुत ही आवश्यकता होगी, क्योंकि दोस्तों हो सकता है कि उस Car पर उसने किसी भी तरह का कोई Loan लिया हो, और वह किसी Situation के कारण वह जमा नहीं कर पाया हो,
और इस Situation में यदि आप वह Car को खरीदते है, तो Bank आपसे उस Car जमा भी करा सकती है, इसलिए यदि आपके पास दोस्तों उस कार का ( NOC ) Certificate आपके पास मौजूद है तो आप ( NOC ) Certificate के माध्यम से अपनी Car को बचा सकते हैं, और या फिर नही है तो आप अपनी खरीदी हुई Car को गवा सकते हैं,
क्या सीखा आज आपने?
हालांकि की दोस्तों ( NOC ) Certificate के बहुत सारे लाभ हैं, और ज्यादातर Person को इनके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता होता है,
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा यह Article पसंद आया होगा, दोस्तों मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको कोई भी गलत information ना चली जाए, इसलिए मैं हर Article को कम से कम दो-तीन बार चेक करता हूं,
दोस्तों मैंने इस Article में आपके लिए NOC का Full Form in Hindi And English के विषय में पूरी जानकारी दी है, जिससे कि दोस्तों आप NOC से जुड़ी जानकारी जानने के लिए किसी और Article को ना देखें,
अगर दोस्तों आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doubts हो तो आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे Comment करके हमको आप बता सकते हैं,
यदि आपको दोस्तों इस Post में NOC से जुड़ी जानकारी पसंद आई हो तो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया करके इस Post को Social Networks जैसे की WhatsApp, Messenger, Twitter, Instagram, Facebook, आदि दूसरे Social Media पर Share करें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।