Medium से blog पर traffic कैसे लाएं | Medium Se पैसे कैसे कमाये?

Medium Se Blog Par Traffic Kaise Laye: अगर आप आर्टिकल पर आर्टिकल लिखते ही जा रहे हैं और आपके किसी भी आर्टिकल पर बिल्कुल भी Traffic नही आ रहा है। और आप कोशिश पर कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि दोस्तों हर किसी ब्लॉगर को मालूम होता है कि Traffic लाना कोई आसान काम नही है। और एक वेबसाइट पर Traffic का होना बहुत मायने रखता है।

आपकी वेबसाइट पर बिल्कुल भी Traffic नहीं आ रहा है तो अपकी Post भी बिल्कुल भी Rank नहीं करेंगे। अगर आपको अपनी वेबसाइट पर Traffic को लाना है तो आप बस थोड़ा सा effort लाओगे तो अपकी वेबसाइट पर Medium से Traffic आ सकता है। अगर आपको Medium के बारे में पता है तो आप इसका इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर भर-भर कर Traffic ला सकते हैं।

यदि आपको Medium के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि Medium से वेबसाइट पर कैसे Traffic लाया जा सकता है। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।

इस आर्टिकल को मैं जब लिख रहा हूं जब मेने Medium से अपनी वेबसाइट पर से अपनी दूसरी वेबसाइट पर बहुत सारा Traffic लिया है। Medium से और अपनी सारी की सारी Post भी Rank कराई है। आज मैं आपको Medium.com के बारे में अरे की सारी जानकारी देने वाला कैसे Medium से अपनी वेबसाइट पर Traffic लाये।

Medium से Traffic लाने का सही तरीका क्या है। आप हमारे इस आर्टिकल से बने रहिए ताकि मैं आपको Setp by Setp बता सकूं। अगर आप हमारी इस पोस्ट को सही ढंग से पढ़ोगे तो मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि आप भी अपनी Post को Rank आ सकती हो और अपनी वेबसाइट पर भर भर कर Traffic ला सकते हो।

Contents

Medium से वेबसाइट पर कैसे Traffic लाये?

बहुत सारे New Bloggers को Medium के बारे में जानकारी बिलकुल भी नही होती है। यह Medium क्या है और यह कैसे काम करता है। और Medium से अपनी वेबसाइट पर Traffic कैसे लाये। और यदि आप पुराने Bloggers हो तो आपको Medium के बारे में पता ही होगा। बहुत सारे Bloggers Traffic आने के चक्कर में और Backlink के चक्कर में Medium Spamming भी करते हैं। लेकिन इसकी वजह से बहुत सारे Bloggers की वेबसाइट के ऊपर एक Negative impact पड़ता है।

अगर एक Blogger Medium का सही प्रकार से इस्तेमाल करे तो वह अपनी वेबसाइट पर भर भर कर Traffic ला सकता है। क्योंकि Medium से Traffic को Create करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यह एक Social Media पर से Traffic लाने का सबसे अच्छा Souce बन सकता है। यदि आप भी Medium से Traffic को Create करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Medium के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Medium क्या है?

यदि आपको Medium के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। तो हम आपके लिए बता देते हैं कि Medium एक Blog Directory है। और Medium पर बहुत सारे Bloggers अपने artical को Publish किया करते है। Medium की क्या बात यह है कि इससे आप बहुत सारी Earning भी कर सकते हो।

Medium में आपको इस प्रकार के Ads की जरूरत नहीं पड़ती है और ना किसी Affiliate link देने की आपको बस कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको Medium में अपनी बढ़िया प्रकार की Post को Publish करना होगा। अपको आपकी Post पर Views आएंगे तो उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।

बहुत समय पहले मैंने Medium के बारे में पढ़ा था। और फिर मैंने भी यही सोचा कि क्यों ना में भी इस Medium को इस्तेमाल किया और मैंने भी अपनी बहुत सारी Post को Medium में Publish किया था। आपको बता दूं कि इस Medium पर Post को Publish करते ही कुछ समय के बाद मेरी वेबसाइट पर Traffic आना शुरू हो गया था।

मैंने जब यह Medium को Join किया था। उस समय मैने कभी सोचा नही था कि इससे पैसे कमाए जा सकते हैं। मैने Medium इसलिए Join किया था कि मैं Medium से Quality Bachlink बनाना चाहता था। इसलिए मैंने यह Medium को Join किया था।

अब तक मै Medium पर लगभग 20 Post को Publish कर चुका हूं। इन सारी की सारी पोस्टों से मेरे को बहुत सारा Traffic आया है। मैने अपनी एक Post कुछ समय पहले इसमें Publish कि थी। आजा आप उस पोस्ट को देख सकते है। कि वह मेरी Post Top पर Rank कर रही है। मेरी Post का नाम है TI Full Form चाहे तो आप Google पर Sarch करके देख सकते हैं।

medium se blog par traffic kaise laye

Medium पर Article कैसे लिखते हैं?

अगर आप भी Medium पर अपने Article को Publish करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Medium पर जाकर एक नया Medium Account बनाना होगा। Medium पर Account आने के लिए एक बहुत ही छोटा सा Process होता है। Medium पर Account आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि जब आप से User नाम पूछा जाए तो वहां पर आप अपने नाम की जगह पर आप अपनी website का नाम जरूर लिखें।

इससे आपका यह फायदा होगा कि यदि कोई भी User आपके Article को Medium पर पड़ता है तो शायद वह User अपकी website को Visit करने भी आ सकता है। आप हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहिए मै आपको Step by Step समझाने वाला हूं कि आपको क्या करना है।

पहला Step

अगर आपने कोई भी Post अपनी website पर लिख कर रखी हुई है तो आप उस Post को Medium पर भी Share कर सकते हो। इससे अपको Research करने से छुटकारा मिलेगा। और Medium को एक अच्छा Post मिल जाएगा। यदि आप यह सोच रहे हैं कि अपने पहले वही Post अपनी website में डाल रखी है। और बाद में आपने वही Post अपने Medium पर डाल दी इस प्रकार के Same Contact को Publish करने पर आपकी website पर Plagiarism का कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

दूसरा Step

आपको यह ध्यान रखना होगा कि जब आप Post लिखते समय जो Keyword Use करते हो उसी Keyword को आप Medium पर Post चलते समय इस्तेमाल करें। इससे आपका यह फायदा हो जाएगा कि जो Post Medium पर Rank होगी वही Post आपकी वेबसाइट पर भी Rank होगी।

तीसरा Step

यह भी ध्यान देना होगा कि जब आप अपनी Post लिख रहे हो तो आप Title को H1 में रखे। और आपको Sabheadings को H2 तथा H3 रखना होगा।

चौथा Step

अपनी website पर जब Article लिखते हो तो कुछ Important Point को आप Highlight कर देते हो। उसी प्रकार से आपको Medium में भी जब आप Post लिख रहे हो तो आपको Important Point को Highlight करना होगा।

Blog Ka Link kaise Stuff kare?

यदि आपको Link Stuffing नही करना आ तो मैं आपके लिए बता देता हूं कि Link Stuffing किया है। Link Stuffing का मतलब यह होता है की आप किसी भी प्रकार की Link को किसी भी Post में नही डाल सकते हैं। नही तो यह Black Hat SEO हो जायेगा। अगर आप किसी भी पोस्ट में Link देते हो तो इसका परिणाम Google Penalty भी हो सकता है। इसलिए आपको किसी भी प्रकार की पोस्ट में Link नही देनी है।

मेने आपके लिए नीचे की ओर कुछ Step by Step बताया है। की आप कैसे एक Backlink पा सकते हैं।

पहला Step

यदि आप किसी भी प्रकार का कोई भी Post लिखते हो। तो आपको हमेशा यह बात ध्यान देनी होगी कि आपको अपनी website पर किसी भी प्रकार की Link देते हो इस Link को Post सबसे आखिर में दीजिए। क्योंकि इससे यह फायदा हो जाता है कि अगर आपका Post कोई User पढ़ रहा है तो और उस User को आपका Post पसंद आया तो बह User आपकी website को Visit करने जरूर आएगा। इससे यह फायदा हो जाता है कि अगर कोई User आपके website को Visit का Chance सबसे ज्यादा बढ़ जाता है।

दूसरा Step

अगर आप किसी भी प्रकार का कोई भी आर्टिकल लिख रही हो तो आप उसी आर्टिकल से Related links अपने आर्टिकल डालनी चाहिए। इस प्रकार से आपका यह फायदा हो जाता है कि User Experience के लिए कहीं और website को Visit नही करता है। वह User आपकी वेबसाइट पर ही और artical को Read कर सकता है इससे Search Engin को आपकी वेबसाइट पर Crawl करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Medium पर Post Published होने के बाद किया Process होता है?

अगर आपने हमारा यह आर्टिकल सही प्रकार से Read किया हो तो आप समझ गए होंगे कि Medium किया है। यदि आप Medium पर Post Published करते हैं तो आपको Claim URL का एक Option मिलेगा। फिर आप किसी भी प्रकार के Social Media पर उस Post को share कर सकते हैं।

आपको बता दूं यह Medium एक बहुत बड़ी Website है। इसकी Authority बहुत ज्यादा है। Medium में Link Crawl होकर Indexed होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है। यदि फिर भी आपकी पोस्ट Indexed होने में कुछ समय का Time लग रहा है तो आप इस Process को तेज़ करने के लिए जितने भी Ping Sites हैं। वह पर जा कर आप Ping कर सकते हैं।

Read Also:

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है कि हमारा यह (Medium Se Blog Par Traffic Kaise Laye) आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा, हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको बढ़िया जानकारी शेयर हो सके इसलिए आज हमने आपके लिए (Medium Se Blog Par Traffic Kaise Laye) इसके बारे में पूरी तरह से डिटेल में बताया है, जिससे कि हमारे कोई भी यूजर हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर दूसरी साइड पर ना जाए इसलिए हमने आपको पूरी तरह से (Medium Se Blog Par Traffic Kaise Laye) बारे में बताया है।

यदि आप इस आर्टिकल को सही प्रकार से पढ़ेंगे तो आपको मालूम पड़ जाएगा की (Medium Se Blog Par Traffic Kaise Laye) इससे जुड़ी सारी की सारी इनफार्मेशन आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट है तो आप चाहते हैं कि इसमें सही प्रकार से सुधार हो सके तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं।

अगर आपको हमारी यह Post पसंद आया हो तो यदि आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया करके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा Social Networks शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी इस पोस्ट के बारे में सही प्रकार से जानकारी प्रदान हो सके।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *