JEE Full Form In Hindi – JEE क्या है? इसकी तैयारी कैसे करे!

JEE ki Full Form- दुनिया में हर इंसान का अपना एक सपना होता है, दोस्तों यह सपने ऐसे होते हैं कि वह इन सपनों को पूरा करना चाहते हैं, जैसे कि Advocate या फिर Doctor, या फिर अध्यापक का पद ग्रहण करना चाहते हैं,

(JEE ki Full Form) दोस्तों ऐसे बहुत लोग हैं जो अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, और आपको बता दूं कि दोस्तों बहुत ऐसे भी लोग होते हैं जोकि एक Officer या फिर Engineer का बड़ा पद ग्रहण करना चाहते हैं

वह यह इच्छा रखते हैं की उन्हें कोई बड़ा पद मिले, और दोस्तों अगर एक Students को Engineer का पद ग्रहण करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है उसके लिए उसे दिन रात पढ़ाई करनी होती है, जब जाकर वह एक Engineer या फिर कोई अच्छी सी Post पर पहुंच पाता है,

अगर दोस्तों किसी भी Students को Engineer की Degree प्राप्त करनी है तो उसके लिए उस Students को JEE सफलता प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है, अगर दोस्तों कोई भी Students अगर इस Degree को प्राप्त कर लेता है तो वह Engineer बनने के लिए तैयार कर सकता है,

अगर दोस्तों आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको JEE के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि दोस्तों अगर आपसे कोई यह है पूछ ले की JEE क्या है, तथा JEE ki Full Form क्या होता है, और आपको नहीं पता तो आपकी बहुत बड़ी बेज्जती होगी इसलिए आपको JEE के बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी है

अगर आपको JEE ki Full Form तथा JEE क्या होता है, यह मालूम है तो बहुत बढ़िया बात है क्योंकि अगर आपसे कोई JEE के बारे में कुछ पूछता है तो आप बहुत ही जल्दी Answer दे सकते हैं, और अगर नहीं मालूम तो कोई बात नहीं आज हम आपके लिए इस Article में यह बताएंगे कि JEE ki Full Form तथा JEE क्या होता है, तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents

JEE ki Full Form क्या होता है?

जेईई का Full Form (Joint Entrance Examination) यह होता है, और हिंदी में JEE को (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) बोलते हैं, यह एक प्रकार की परीक्षा होती है, तथा जो Students Engineer बनना चाहता है उसके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है,

JEE :- Joint Entrance Examination
ये JEE का (Joint Entrance Examination) यह नाम English में होता है,
JEE :- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
और ये JEE का (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) यह नाम हिन्दी मे होता है,
JEE का Full Form आपको अब पता ही चल गया है।

(JEE Full Form) JEE का क्या मतलब होता है?

जेईई एक बहुत ही महत्वपूर्ण Exam होती है, अगर जो Students Engineer बनना चाहते हैं तो उनके लिए यह है यह JEE का course बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है, और दोस्तों Engineer की पढ़ाई करने के लिए Students सबसे पहले एक अच्छे से College में Admission लेते है,

और उसके लिए उन सभी Students को सबसे पहले JEE के Exam में सफलता प्राप्त करना जरूरी होता है, और दोस्तों आपको बता दूं कि उन सभी Students को JEE के Exam में बढ़िया अंक प्राप्त करने होते हैं, क्योंकि दोस्तों Students के उन अंको से ही यह तय किया जाता है कि, Students को कौन से College में Admission किया जाए।

Read More:

(JEE Full Form) JEE के कितने प्रकार होते हैं?

बात करी जाए कि JEE के कितने भाग होते हैं, तो आपको मैं बता दूं कि JEE के मुख्य रूप से दो भाग होते हैं, क्योंकि दोस्तों इस JEE को दो भागों में बांटा गया है जैसे कि आपको बता दूं

पहला (JEE Mains) तथा दूसरा (JEE Advance) और दोस्तों JEE की परीक्षा एक साल में दो बार कराई जाती हैं, यानी कि दोस्तों JEE का एक Exam 6 महीने मे एक बार जरूर होता है,और यह Exam एक National लेवल का Exam होता है।

JEE Main तथा JEE Advanced में क्या अंतर होता है?

जेईई Main तथा JEE Advanced इनके अंदर की बात करें तो यह (April 2013) में JEE की मुख्य Exam को दो भागों में आयोजित किया जाने लगा है, पहला Main और दूसरा है Advance, इन दोनों की वजह से Student काफी बार यह सोच में पड़ जाता है कि,

JEE Main तथा JEE Advanced क्या यह अलग-अलग होते हैं तथा JEE Main और JEE Advanced में क्या अंतर होता है, इसलिए दोस्तों यह जानना जरूरी है कि इन दोनों में क्या अंतर होता है इसलिए इस पोस्ट मे नीचे की ओर दोनों के अलग-अलग बारे में बताया गया है।

JEE MAIN क्या है?

आपके JEE Main के बारे में नही पता की JEE Main क्या होता है, तो कोई बात नहीं मै आपको बताने वाला हूं कि JEE Main क्या होता है, JEE Main के Exam मे Entrance Test को CBSE के द्वारा से करवाया जाता है इस Conduct को और दोस्तों अगर किसी भी Students बढ़िया अंक प्राप्त करता है,

और फिर उस Students को IITs,CFTIs, तथा NITs तथा अन्य Engineering Colleges में बहुत ही आसानी से उन Students को Admission हासिल हो जाता है, और दोस्तों ये State Government के द्वारा चलाए जा रहे हैं, और इसमें दोस्तों ऐसे Colleges भी शामिल किए जाते हैं, जिससे कि Students को किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े उन सभी
Students को ये JEE MAIN मे होता है।

JEE ADVANCE क्या होता है?

अगर JEE ADVANCE की बात करी जाए तो आपको बतादूं कि JEE Advance एक प्रवेश Exam है, जिसकी सहायता से हमें हमारे देश के सबसे ही बढ़िया तथा प्रसिद्ध Engineer Colleges में Admission मिल जाता है,

और यह Exam हमारे देश के सबसे कठिन Exam में से एक होता है, और दोस्तों आपको बतादूं की JEE Advance की Exam में बैठने के लिए Students को सबसे पहले JEE Main का Exam पास करना होता है,

भारत देश में Math तथा Science के लगभग 75% से लेकर 80% तक Students JEE Advance की Exam की तैयारी करना बहुत ही पसंद करते हैं, और दोस्तों Jee Advance की Success Rate 0.91% लगभग है, तो आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी कठिन Exams होते हैं, इस Exams को पास करने के लिए Students के लिए बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है,

JEE Advance की जो Exams होते हैं उन Exams को IIT Council के द्वारा कराया जाता है,और हर साल IIT Colleges ही इस JEE Advance के Question Paper को तैयार करती है, इस Exams की Boys की आवेदन फीस 1500 रुपए होती है

तथा Girls की आवेदन फीस बिल्कुल Free होती है,और Students इस आवेदन को JEE Advance की मुख्य Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, और दोस्तों यह Exams दो चरणों में होते हैं,

दोनों चरणों में Students से Maths, Chemistry, तथा Physics से से ही Related Questions पूछे जाते हैं, और फिर इस दोनो के अंको को एक साथ करके और उसका Result तैयार किया जाता है,

JEE main के रिजल्ट के आने के बाद ही Students JEE Advance में अप्लाई कर सकता है, और जो Students JEE main Exams में पास हो जाता है,और जिस Students के 12th में लगभग 75% से लेकर 80% अंक आते हैं तो वही Students इस Exams में आवेदन कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा?

आज इस Article में हमने यह जाना है कि JEE Full Form तथा उनके नाम पूरी तरह से जानकारी हासिल की है और दोस्तों यह Article पढ़कर आपको JEE के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल हो गई होगी,

दोस्तों हम आपको JEE के बारे में कुछ ऐसी बात बताई हैं, जो कि आपने शायद पहले कभी नहीं पढ़ी होगी, अगर दोस्तों आपको यह Article पसंद आया हो तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं तथा इस Article को शेयर जरूर करें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *