हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि Jan Dhan Account Ka Balance Kaise Check Kare घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन आपको बता दूं कि इस जनधन की योजना यह एक प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है,
इस योजना के अंतर्गत मध्यम तथा गरीब परिवारों के सदस्यों के बैंक में अकाउंट खोले गए है, इस योजना का एक ही मकसद है कि सरकार से बहुत सारी योजनाओं से मिलने वाले पैसे को सीधे उन परिवारों के बैंक अकाउंट में डालना है,
आपने देखा होगा कि कुछ साल पहले जब बैंक में बहुत सारे सदस्यों का अकाउंट नहीं होता था, और उस समय सरकार से मिलने वाली धनराशि बहुत सारे भ्रष्टाचार के कारण उन लोगों को पहुंच नहीं पाती थी और पहुंचती भी थी तो बहुत कम पहुंचती थी,
इसलिए केंद्र सरकार ने सभी सदस्यों की बैंक अकाउंट खुलवाए ताकि वह इन सारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और इस समय आपने देखा होगा कि बहुत सारी योजनाओं की धनराशि उन परिवारों के सीधे-सीधे अकाउंट में आ जाती है।
अगर दोस्तों आपके पास Net Banking है तो आप भी इसके जरिए से घर बैठे बहुत ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितने रुपये है या फिर नहीं है।
अगर दोस्तों आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, आपको बता दूं कि आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं सिर्फ आपको अपनी बैंक में एक मिस कॉल करनी है उसके जरिए से ही आप पता कर सकते हैं,
सिर्फ आपको बैंक के टोल फ्री नंबर पर एक कॉल करनी है, आपकी कॉल पूरी नहीं जाएगी सिर्फ और सिर्फ एक मिस कॉल ही जाएगी उससे ही आपका जो भी बैलेंस है वह है S M S के जरिए आपको मोबाइल नंबर पर आ जाएगा, अगर आप इन बैंकों के नंबर चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उन बैंकों के Official Bank Website पर सर्च करना होगा, तभी आपको इन सभी बैंकों का नंबर मिल पाएगा।
Contents
जन धन अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें 2023? How to check the balance of Jan Dhan account 2023
अगर आप भी जन धन अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ और सिर्फ आपको जो आपने अपना नंबर बैंक में रजिस्टर कराया है उस नंबर से आप अपने बैंक के नंबर पर सिर्फ और सिर्फ एक कॉल करें,
कुछ समय के बाद ही आपका कॉल ऑटोमेटिक ही कट जाएगा, और फिर आपके नंबर पर कुछ समय के बाद ही एक मैसेज आएगा जिस पर आपकी सारी की सारी बैंक से जुड़ी हुई इंफॉर्मेशन मौजूद रहेगी।
- Vidhwa Pension Yojana online Apply
- Driving licence online apply kaise kare
- विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं 2023
- UP Caste Certificate SC/ST/OBC Apply Online
अगर देखा जाए तो आज के समय में सभी की सभी बैंकों ने अपने नंबर पर मिस कॉल की सुविधा दे रखी है, जिससे कि अपने ग्राहकों को घर बैठे ही सारी की सारी इनफार्मेशन हासिल करा सके, आप घर बैठे ही अपनी बैंक में अपना बैलेंस पता कर सकते हैं,
आपको बता दूं कि यह है तभी ही संभव है जब आपका नंबर बैंक में रजिस्टर होगा, यदि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप सबसे पहले बैंक में जाकर अपने फोन नंबर को लिंक कराएं तभी आप बैंक से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एस बी आई मे फोन नंबर कैसे रजिस्टर कराएं? How to Register Phone Number in SBI
अगर आपका बैंक अकाउंट (SBI) बैंक में है, और आपका फोन नंबर लिंक नहीं है या फिर रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप घर बैठे अपने फोन नंबर को रजिस्टर करा सकते हैं, रजिस्टर कराने के लिए आपको अपने फोन नंबर से एक मैसेज भेजना होगा,
आपको बता दूं कि मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए आपको सबसे पहले (REG) को लिखकर इस नंबर पर 09223488888 मैसेज भेजना होगा, फिर कुछ समय के बाद ही आपका नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड हो जाएगा।
आपको बता दूं कि इस कोरोनावायरस के दौरान बहुत सारे लोगों को आर्थिक सहायता देने के मकसद से शुरू की गई यह जन धन योजना मे आपकी केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ 3 महीने तक ही मदद करेगी, बहुत सारे लोगों की पहली किस उनके अकाउंट में आ चुकी है,
ऐसे ही जैसे पहली पेमेंट आपके अकाउंट में आई है उसी प्रकार से दो पेमेंट भी आपके अकाउंट में आएंगी, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को जरूर ही रजिस्टर करना होगा।
Check Your Account Balance Missed Call Alert Number 2023?
आपको बता दूं कि इस जनधन योजना के अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने अपने बैंक अकाउंट अलग-अलग बैंकों में खुलवा रखे हैं, जैसे कि आपको बता दूं SBI,PNB,HDFC,BOB ऐसे बहुत सारे भारत देश के बैंक है,
इन सभी बैंकों के ऑफिशियल नंबर हमने आपके लिए नीचे दिए हैं, आपको सबसे पहले अपने बैंक का नाम सर्च करना है और फिर आपको अपनी बैंक के नंबर पर एक मिस कॉल करनी है तभी आपको एक मैसेज आएगा और आपको बैंक से जुड़ी सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी जैसे कि आपका बैलेंस क्या है।
Bank Name | Number |
State Bank of India (SBI) | 09223766666 |
Punjab National Bank (PNB) | 1800 180 2223 And 01202303090 |
HDFC Bank | 1800 270 3333 |
Bank of India | 09015135135 |
UCO Bank | 1800 274 0123 Or 092278792787 |
Union Bank of India (UBI) | 09223008586 |
Bank of Baroda (BOB) | 8468001111 |
ICICI Bank Account Balance Check | 9594612612 |
Canara Bank Account Balance Check | 09015483483 |
Andhra Bank Account Balance Check | 09223011300 |
Katak Mahindra Bank Account Balance Check | 18002740110 |
सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा कि (SBI) बैंक में आपको कॉल सर्विस का फायदा लेने के लिए, सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, आपको बता दूं कि और किसी बैंक में जैसे कि PNB, HDFC, BOB, UCO आदि में आपको रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोई भी जरूरत नहीं है,
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर है तो आपको अपने नंबर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले REG<SPACE>Account Number को लिखकर आपको इस नंबर पर 09223488888 मैसेज भेजना होगा, उसके बाद आप कभी भी भविष्य में अपने (SBI) बैंक अकाउंट चेक करने के लिए 09223488888 इस नंबर पर ही मिस कॉल करें आपको आपके अकाउंट की सारी की सारी जानकारी मिल जाएगी।
पैन कार्ड को कहाँ-कहाँ लिंक कर सकते है।
आप इस प्रकार से जनधन अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, आपको हमने पहले ही बता दिया है कि इस सुविधा को पाने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही जरूरी है,
अगर आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप जिस बैंक में आपका अकाउंट खुला हुआ है उस बैंक में जाकर अपना नंबर अकाउंट से लिंक कराएं और उसके बाद हमने जो नंबर दिए हैं उन पर मिस कॉल करके आप अपने अकाउंट के बारे में सारी की सारी इनफार्मेशन जान सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है 2023?
1. आधार कार्ड/ अगर आपके पास आधार कार्ड है तो फिर आपको कोई भी दस्तावेज आवश्यक नहीं है।
2. जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए मतदान पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
3. Driving licence इस किभी जन धन योजना में खाता खुलवाने के लिए आवश्यकता पड़ती है।
4. PAN card,
5. पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड अगर आपके पास इन दोनों में से एक भी डॉक्यूमेंट है तो आपका अकाउंट खुल जाएगा।
6. यदि आपके पास इन दस्तावेजों में से किसी दस्तावेज में आपका सही पता है तो ये पहचान पत्र तथा पति का प्रमाण पत्र इन दोनों में से भी एक कार्य कर सकता है।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने इस आर्टिकल में यह बताया है कि Jan Dhan Account Ka Balance Kaise Check Kare यह बहुत ही आसान तरीका है बैलेंस चेक करने का अगर आपका अकाउंट बैंक में है तो आप अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं,
घर बैठे ही अगर आप ने हमारा यह आर्टिकल पूरा सही ढंग से पढ़ा होगा तो आप समझ गए होंगे कि कैसे Jan Dhan Account Ka Balance Kaise Check Kare करते हैं, मुझे उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह है,
Jan Dhan Account Ka Balance Kaise Check Kare आर्टिकल पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके पड़ोसी या फिर किसी दोस्त को इसके बारे में पता नहीं हो तो बताओ कर सकें, अगर दोस्तों आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट है तो हमें आप कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं ताकि हम आपको सही ढंग से बता सकें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।