हैलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है कि IPL Match Online Kaise Dekhe हर साल की तरह इस बार भी IPL 2022 शुरू होने वाले है, अगर हम भारत की बात करें तो भारत में क्रिकेट की बहुत ज्यादा लोकप्रियता है, और जब से भारत देश में प्रीमियम लिंक शुरू हुए है, तब से भारत देश में क्रिकेट का वजूद और भी ज्यादा हो गया है, आपको बता दूंगी सन 2018 में शुरू हुआ IPL अब तक बहुत सारे रिकॉर्ड बना चुका है,
चाहे हम बात करें कि IPL सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है उन्होंने अब तक 5412 रन बनाए है, और इसी के साथ प्रीमियम लीग दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग बन चुका है,
IPL को देखने का नजरिया और ही ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि इसे लोग बहुत पसंद करते है, पिछले कई सालों से इससे करोड़ों लोगों इस लीग को देखा है और इसका आंकड़ा साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है।
भारत देश में हर साल इस IPL लीग का आयोजन होता है, इसलिए इस IPL लीग में करोड़ों रुपए का खर्चा होता है, इससे IPL लीग से उन खिलाड़ियों का भी फायदा होता है जो कि BCCI में खेलते है, अगर एक बार अच्छा परफॉर्मेंस देता है
खिलाड़ी तो उस खिलाड़ी को Board of Control for Cricket in India खेलने का मौका देती है, इसीलिए ही आज हर कोई भारतीय तथा विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी IPL मे खेलना चाहता है, क्योंकि IPL मे जो खिलाड़ी बिकता है वह करोड़ों रुपए की कमाई करता है।
Contents
IPL 2023 Match Online Kaise Dekhe?
अगर देखा जाए तो IPL देखने के बहुत सारे तरीके है, जिसमें सबसे पहला तरीका यह है कि आप टिकट लेकर स्टेडियम में जाकर देख सकते है, जो दूसरा तरीका है वह यह है कि आप अपने घर पर ही TV या फिर अपने मोबाइल में ऑनलाइन देख सकते है,
या फिर अपने PC मैं भी आप देख सकते है, ज्यादातर लोग IPL को क्रिकेट में देखना बहुत ही पसंद करते है, और कुछ लोग घर पर अपने TV में देखना पसंद करते है, TV मे देखने का तरीका तो आजकल सभी लोग जानते है, अगर हम बात करें की ऑनलाइन कैसे देख है IPL को तो इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।
जैसे कि आपको हमने पहले ही यह बता दिया है कि आप Live क्रिकेट को देखने के दो बहुत ही बढ़िया तरीके हैं पहला है कि आप टिकट लेकर Stadium मे जाए देखने और दूसरा तरीका है कि आप अपने घर पर ही इस IPL लीग को देख सकते हैं,
हम काफी सालों से Live Cricket Match देखते आ रहे हैं और जब कुछ साल पहले से इंटरनेट का काफी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, तो हम इंटरनेट के जरिए से भी IPL क्रिकेट को भी देख सकते हैं,
इंटरनेट पर ऑनलाइन सभी गेम देखने वाले Apps भी आ चुके हैं इस समय में और इन Apps पर आप IPL को भी देख सकते हैं, और आपको बता दूं कि कुछ ऐसे भी वेबसाइट आ गए हैं कि उस पर आप ऑनलाइन IPL क्रिकेट को देख सकते हैं,
वह भी Free में IPL Cricket मैच देख सकते हैं, इस आर्टिकल में, मैं आपको कुछ ऐसे ही Apps तथा वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं वह कौन-कौन से Apps तथा वेबसाइट है।
Hotstar
अगर आप इंटरनेट को यूज करते हैं तो आपने कभी भी Hotstar का नाम तो जरूर ही सुना होगा, इस ऐप में आप क्रिकेट के साथ-साथ लगभग सब कुछ देख सकते हैं, जैसे कि Movie, TV Show, या फिर News इत्यादि देख सकते हैं वह भी ऑनलाइन और यह ऑनलाइन क्रिकेट मैच के मामले में भारत का सबसे नंबर वन लोकप्रिय कंपनी बन चुका है,
इसमें आप IPL क्रिकेट मैच के अलावा भी वर्ल्ड के अदर गेम भी देख सकते हैं जैसे कि फुटबॉल, Boxing, तथा WWE इत्यादि Games इस पर देख सकते हैं, इस पर आप इन सभी गेमों को ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं इसके साथ ही आप इस पर इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं।
Read More:
IPL 2023 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kon Bika Hai
मोबाइल में Live IPL Cricket Match कैसे देखें?
मोबाइल में ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच देखने के कुछ तरीके बताता हूं आपको जोकि ऐप के जरिए चलिए शुरू करते है।
सबसे पहले आपको Hotstar App को डाउनलोड करना होगा अपने मोबाइल फोन में। |
इसके बाद आपको यह Hotstar App ओपन करना होगा। |
फिर आप IPL क्रिकेट मैच को देखने के लिए Sports>> Cricket को चुने। |
उसके बाद आपको जो भी IPL क्रिकेट मैच देखना है उस पर आपको क्लिक करना होगा। |
इस प्रकार से आपको अपने मोबाइल में IPL Live क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा और आप देख सकते हैं। |
PC में Live Cricket Match कैसे देखें?
और अब आपको टॉप मेनू में Sports>> Cricket को सेलेक्ट करना होगा। |
सबसे पहले आपको Hotstar App की आधिकारिक वेबसाइट Hotstar.Com पर जाना होगा। |
यहां पर आपको जो भी IPL क्रिकेट मैच देखना है, उस पर आपको क्लिक करना होगा। |
अब आपके सामने IPL क्रिकेट मैच Live शुरू हो जाएगा। |
JIO TV
अगर आप Jio का स्मार्ट फोन यूज करते हैं तो आप अपने मोबाइल में जिओ टीवी ऐप के जरिए से बिल्कुल फ्री में लाइव IPL Match देखने का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए आपके पास एक Jio SIM Card का होना बहुत ही आवश्यक है अगर आप इस मोबाइल में IPL Live देखना चाहते हैं
तो क्योंकि जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा बिल्कुल फ्री में दी है जैसे कि Live Cricket हो या फिर Movie, TV Show इत्यादि को इस Jio Phone में ऐप के जरिए आनंद उठा सकते हैं, आज के समय में भारत के यूजर के पास लगभग 10 में से 7 लोगों के पास जिओ का सिम कार्ड मौजूद है और वह इस सिम को यूज करते हैं, ऐसे में यह सभी यूजर इस सिम का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
Jio TV Apps में Live IPL Cricket Match कैसे देखें?
अगर आप भी Jio Phone के user है तो आप अपने जियो फोन में कुछ इस प्रकार से Live IPL Cricket Match देख सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने जियो मोबाइल फोन में Jio TV App को डाउनलोड करना होगा |
उसके बाद इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में ओपन करना होगा। |
फिर आप बॉटम में जाकर Sports>> Cricket को सेलेक्ट करना होगा। |
यहां पर आप IPL क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं। |
TV Channel
जैसा कि आपको मालूम होगा कि सभी देशों में क्रिकेट मैच का प्रसारण करने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ Star Sports Channel के पास ही है और कोई भी चैनल लाइव क्रिकेट मैच को नहीं दिखा सकता है, जितने भी बड़े-बड़े जैसे कि इंटरनेशनल या फिर छोटे-छोटे क्रिकेट मैच होते हैं, उन सभी को Star Sports Channel पर ही प्रसारित किया जाता है,
इस बार 2022 में IPL Live क्रिकेट मैच का प्रसारण Star चैनल पर ही देखने को मिलेगा, ऐसे में आप IPL के सभी मैच को इस चैनल के जरिए से देख सकते हैं, यदि आप भारत देश से बाहर रहते हैं तो आप दूसरे देश के चैनल पर IPL क्रिकेट मैच को देख सकते हैं जैसे कि हमने नीचे की विदेशी चैनलों की लिस्ट जारी की है IPL Match Online Kaise Dekhe आप देख सकते हैं वह कौन कौन से चैनल हैं।
S.R No | Channel | Country |
1. | Star Sports | India |
2. | GEO Super | Pakistan (इस साल इस चैनल पर IPL क्रिकेट मैच नहीं दिखाया जाएगा) |
3. | Lamar TV | Afghanistan |
4. | Channel9 | Bangladesh |
5. | Fox Sports | Australia |
6. | Willow TV, ESPN | American |
7. | Sky Sports | UK & Ireland |
Google से कैसे देखें?
गूगल से आप Live IPL Cricket Match नहीं देख सकते लेकिन इस गूगल के जरिए से आप IPL Live Cricket Match का Score अपडेट जरूर कर सकते हैं, आपको गूगल पर IPL क्रिकेट मैच को सर्च करना होगा, उसके बाद आपको गूगल सर्च रिजल्ट में Live Score अपडेट बताता रहेगा, उतना ही नहीं इसमें आपको जो मैच हो चुका है तथा जो मैच होने वाला है
इन सब कोई इंफॉर्मेशन मिल जाएगी आपको Google App पर इसके साथ ही आपको यह भी मालूम पड़ जाएगा कि अगली टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे और कौन-कौन से नहीं खेलेंगे, और अगला मैच कौन सी टीम के साथ खेला जाएगा यह सब कुछ आप गूगल के जरिए देख सकते हैं, गूगल पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार के क्रिकेट मैच की जानकारी दी जाती है।
आज आपने क्या सीखा?
हमने आपके लिए इस आर्टिकल में बताया है कि IPL Match Online Kaise Dekhe वह भी फ्री में हमने आपको बढ़िया तरीके से चार प्रकार से ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच देखने का तरीका बताया है जिसमें सबसे पहले 3 तरीके हैं
कि आप Hotstar,Jio TV,TV Channel पर IPL क्रिकेट मैच को ऑनलाइन देख सकते हैं, और जब कि हमने आपके लिए चौथा सबसे आसान तरीका बताया है कि आप अपने स्मार्ट फोन में गूगल के जरिए IPL क्रिकेट मैच का Live Score अपडेट पा सकते हैं,
क्योंकि बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच देखने की जानकारी नहीं होती है और वहीं कुछ लोग अपने देश से बाहर होने के कारण वह IPL Live Match देखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं
आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने मित्रों को यह IPL Match Online Kaise Dekhe पोस्ट शेयर कर सकते हैं आप को इस पोस्ट में कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।