Instagram Par Sabse Jyada Followers kiske Hai | Who has the most followers on Instagram

हैलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है कि (Instagram par Sabse Jyada Followers kiske Hai) 2021 में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर कौन के हैं,

अगर आप जानते हैं तो यह बहुत ही बढ़िया बात है और अगर नहीं जानते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है, इसी के साथ आपको इसकी टॉप टेन लिस्ट भी बताई जाएंगी,

किसी भी बड़े सुपरस्टार या फिर छोटे सुपरस्टार के लिए अपने फैन से सीधे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स सबसे अच्छा माध्यम है, भारत देश तथा दुनिया के सभी छोटे तथा बड़े सुपरस्टार आपको सोशल मीडिया में एक्टिव देखने को मिल जाएंगे।

सुपर स्टारों की बहुत सारे काम सोशल मीडिया के जरिए बहुत ही आसान हो जाते हैं जैसे कि अपनी फिल्म का प्रमोशन करना हो या फिर किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना हो यह सभी काम वह बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन तक पहुंचा देते हैं,

यही कारण है कि ज्यादातर सुपरस्टार Instagram, Facebook Twitter, और भी बहुत से सोशल साइट पर एक्टिव है, और इन शब्दों का यह है जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं,अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहुत सारे फायदे भी हैं

तथा उसी के साथ बहुत सारे नुकसान भी हैं, अगर किसी व्यक्ति का वीडियो वायरल हो जाता है तो वह रातों-रात एक सुपर स्टार हो जाता है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने में कुछ ज्यादा समय नहीं लगता लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को एक दूसरे के ऊपर बहुत जल्दी फॉरवर्ड कर देते हैं।

उसी वजह से सोशल मीडिया में अगर आपकी कोई भी गलत वीडियो वायरल हो जाती है तो यह आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक हो जाता है, फिर आपको उसका नुकसान उठाना पड़ता है,

दोस्तो कहते हैं ना हर चीज के दो पहलू होते हैं उसी तरह सोशल मीडिया के भी दो पहलू होते हैं जैसे की एक अगर आपके वीडियो बाल होती है तो आप सुपरस्टार वह सकते हैं और दूसरा अगर आप भी कोई वीडियो गलत बाल हो जाती है तो आपको उसका कठोर दंड प्राप्त करना होगा,

यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप सोशल मीडिया को किस तरह से यूज करते हैं, आज हम आपके लिए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से खबर लेकर आए हैं यह खबर यह है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स कौन के हैं।

Instagram par Sabse Jyada Followers kiske Hai?

अगर हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram की बात करें तो Instagram को सन 2010 में लांच किया गया था, यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत ही कम समय में पॉपुलर हो चुका है, इस Instagram की कामयाबी को देखते हुए फेसबुक ने इसे सन 2012 में 1 बिलियन यूएस डॉलर देकर खरीद लिया था,

इसी प्रकार से Instagram दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म facebook के आधीन है,इस सोशल मीडिया को लोग कितना पसंद करते हैं आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ऐप को PlayStore App से लगभग एक बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस App को install कर चूके है।

इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं, बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल आता है कि इतने सारे लोग यह किस को फॉलो करते होंगे

Read Also:

अगर आपको यह जानना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा हम आपको सारी की सारी बातें बताने वाले हैं इस आर्टिकल में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि (Instagram par Sabse Jyada Followers kiske Hai) तो आपके लिए बता दूं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स फुटबॉल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं।

ये खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं, अगर देखा जाए तो क्रिस्टीयानो रोनाल्डो दूसरे नंबर पर आते हैं पहले नंबर पर स्टाग्राम खुद के सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं,

अगर हम इस प्लेटफार्म को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के हैं,क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के 266 मिलियन से भी अधिक लोग इनको फॉलो कर चूके है, आप हमारी इस लिस्ट को नीचे देख सकते हैं हमने आपके लिए टॉप टेन लोगों की लिस्ट जारी की है।

Rank Owner Followers (Millions) Profession/Activity
1 Instagram 387 Social Media Platform
2 Cristiano Ronaldo 266 Footballer
3 Ariana Grande 224 Musician And Actress
4 Dwayne Johnson 220 Actor And Professional Wrestler
5 Kylie Jenner 218 Television Personality, Model, And Businesswoman
6 Selena Gomez 213 Musician, Actress, And Businesswoman
7 Kim Kardashian 207 Television Personality, Model, And Businesswoman
8 Lionel Messi 187 Footballer
9 Beyonce 167 Musician
10 Justin Bieber 165 Musician
11 National Geographic 154 Magazine
12 Kendall Jenner 153 Model, And Television Personality
13 Taylor Swift 148 Musician
14 Neymar 147 Footballer
15 Jennifer Lopez 144 Musician And Actress
16 Nike 136 Sportswear Multinational
17 Khloe Kardashian 131 Television Personality And Model
18 Nicki Minaj 130 Musician And Actress
19 Miley Cyrus 124 Musician And Actress
20 Katy Perry 113 Musician

1:- इंस्टाग्राम 387 मिलियन फॉलोअर्स जो कि एक सोशल मीडिया साइट के हैं।

2:- क्रिस्टियानो रोनाल्डो 266 मिलीयन फॉलोअर्स यह एक मशहूर फुटबॉल प्लेयर हैं।

3:- अरियाना ग्रांडे इनके 224 मिलीयन फॉलोअर्स है, यह एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस भी हैं।

4:- ड्वेन जॉनसन जोकि (The Rock) नाम से मशहूर है, इनके 220 मिलीयन फॉलोअर्स हैं यह एक एक्टर के साथ ही प्रोफेशनल रेसलर भी हैं।

5:- काइली जेनर इनके 218 मिलीयन फॉलोअर्स है, यह एक रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी है।

6:- सेलेना गोमेज इनके 213 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, यह म्यूजिशियन और एक्ट्रेस भी है।

7:- किम कार्दाशियन इनके 207 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, यह एक रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी है।

8:- लिओनेल मेस्सी इनके 187 मिलीयन फॉलोअर्स हैं यह एक फुटबॉल प्लेयर हैं।

9:- बियोंसे इनके 167 मिलीयन फॉलोअर्स हैं यह है एक म्यूजिशियन है।

10:-जस्टिन बीबर इनके 165 मिलीयन फॉलोअर्स हैं यह एक सिंगर है।

आज आपने क्या सीखा?

अगर आपने यह आर्टिकल सही ढंग से पढ़ा होगा तो आप जान गए होंगे कि (Instagram par Sabse Jyada Followers kiske Hai) हमने आपको टॉप 20 की लिस्ट साझा की है,

इस लिस्ट से आपको बहुत सारी इंस्टाग्राम के बारे में मिल गई होगी, आपका मन में एक सवाल और आ रहा होगा कि भारत देश में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो आपको बता दूं दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के हैं कुछ दिनों में ही विराट कोहली के फॉलोअर्स 100 मिलियन के ऊपर हो चुके हैं, और भारत देश में दूसरे नंबर पर जाती है

वही एक्ट्रेस है जिनका नाम प्रियंका चोपड़ा है इनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 60 मिलियन के ऊपर फॉलोअर्स हैं, इंस्टाग्राम पर दिन प्रतिदिन लोगों की फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है क्योंकि इंस्टाग्राम के यूजर बहुत ही बढ़ते जा रहे हैं, आने वाले कुछ साल में इंस्टाग्राम की फॉलोइंग बढ़ती जाएगी

क्योंकि इसे लोग बहुत ही पसंद करते हैं, दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट के जरिए शेयर कर सकते हैं क्योंकि हम उस पर फिर से ध्यान दें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *