Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi कौन-कौन हैं

हैलो दोस्तो आज हम आपको बताने जा रहा है कि (Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi) कौन-कौन हैं, यह हमारी लिस्ट 2022 भारत के अमीर आदमियों की है, बहुत सारे लोग हैं जो कि यह जानना चाहते हैं कि भारत के सबसे अमीर आदमी कौन-कौन है,

अगर हम भारत देश के अमीर आदमियों की बात करें तो सबसे पहले मुकेश अम्बानी का नाम आता है, यह बात पूरी दुनिया को पता है कि भारत का सबसे अमीर आदमी वह मुकेश अम्बानी है, लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि भारत में और भी बहुत धनी व्यक्ति हैं जो कि मुकेश अम्बानी के बाद आते हैं।

जो की बहुत ही धनी है, लेकिन इन लोगों के बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं है, अगर आप कभी भी न्यूज़ या फिर अखबार पढ़ते हैं तो आपको इन लोगों के बारे में इनके नाम तथा कुछ पढ़ने को जरूर मिला होगा, अक्सर भारत देश के अखबारों में इन व्यक्तियों के फोटो देखने को मिलते हैं।

अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं, कि Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi कौन-कौन है, हमने आपके लिए भारत के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट को तैयार किया है, आपको बता दूं कि इन मामलों में (फोर्ब्स पत्रिका) विश्व में बहुत ही प्रसिद्ध है,

क्योंकि यह पत्रिका अपने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर जारी करती है, उसी के साथ यह भी बताती है कि दुनिया के कौन-कौन से देश के कौन-कौन व्यक्ति अमीर हैं, यह वेबसाइट दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट को जारी करती है।

इसके अलावा यह वेबसाइट खेलों के सबसे अमीर खिलाड़ियों की भी लिस्ट को जारी करती है, और हर साल एक नई लिस्ट जारी करती है हर देश की और उसमें बताती है कि कौन कौन से व्यक्ति अमीर हैं, यह पत्रिका दुनिया के अमीर लोगों के कारोबार यानी कि बिजनेस पर अपनी नजर रखती है, जिसके कारण ही यह मुनाफे तथा घाटी के आधार पर अपनी लिस्ट को जारी करती है।

Contents

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023?

हमने आपके लिए यहां पर Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi की लिस्ट जारी की है, जो कि कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं दुनिया में अमीर लोगों की गिनती में अभी इनका नाम आता है तो इनके बारे में जानेंगे आज तो चलिए शुरू करते हैं,  Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi कौन-कौनहैं।

Read Also:

1.मुकेश अम्बानी

अगर हम बात करें कि भारत का सबसे धनी आदमी कौन हैं तो सबसे पहला नाम मुकेश अम्बानी का आता है, मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं, इनको पूरा देश जानता है कि यह देश के सबसे अमीर आदमी हैं, मुकेश अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के मालिक हैं,

कुछ साल पहले इन्होंने जिओ नाम से एक सिम कार्ड लांच किया था, जिन्होंने भारत देश की इंटरनेट की तस्वीर ही बदल कर रख दी है, कुछ साल पहले बहुत सारे लोग इंटरनेट चलाने के लिए काफी बार सोचते थे क्योंकि इंटरनेट भारत देश में उस समय बहुत ही महंगा था,

लेकिन मुकेश अम्बानी भारत देश में अपनी जिओ का सिम कार्ड फ्री में देने का ऐलान किया था, और सिम कार्ड के साथ ही फ्री इंटरनेट की भी सुविधा दी थी फिर कुछ साल बाद अब यह ऑफर इन्होंने बंद कर दिया था

लेकिन आज के समय में जिओ ने इंटरनेट के दाम भारत में बहुत ही कम कर दिए, जिससे कि आज पूरा भारत इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर रहा है, इस जिओ कंपनी ने मुकेश अम्बानी बहुत ही फायदा पहुंचाया था

जिससे मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं, मुकेश अम्बानी की संपत्ति 76.5 बिलियन डॉलर यानी कि ( 5.63 लाख करोड़ भारतीय रुपये) है, और मुकेश अम्बानी दुनिया में 11 वे स्थान पर आते हैं।

2. अजीम प्रेमजी

अगर हम अजीम प्रेमजी की बात करें तो यह 2017 में फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक भारत देश के चौथी सबसे अमीर आदमी थे लेकिन इस समय यह भारत देश के दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं, अजीम प्रेमजी (विप्रो लिमिटेड कंपनी) के चेयरमैन है,

आपको बता दूं कि विप्रो लिमिटेड कंपनी भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी आउटसौर्स है, शन 2011 में अजीम प्रेमजी को भारत के पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं, विप्रो लिमिटेड कंपनी के संस्थापक अजीम प्रेमजी को परोपकारियों की सूची में इन्होंने पहला स्थान हासिल किया है,

वह 2020 में अजीम प्रेमजी ने 1 दिन में 22 करोड रुपए तथा साल में 7904 करोड़ भारतीय रुपए दान करके यह भारत के सबसे दानवीर व्यक्ति बन चुके हैं, और इस समय इनकी संपत्ति लगभग $21 बिलियन हो चुकी है।

3.लक्ष्मी मित्तल

साल 2017 में लक्ष्मी मित्तल भारत देश में छठे स्थान पर आते थे, लेकिन इस समय लक्ष्मी मित्तल भारत देश में अमीर आदमियों की गिनती में तीसरे नंबर पर आते हैं, और लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल कंपनी के अध्यक्ष तथा सीईओ भी यही हैं,

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हैं आर्सेलर मित्तल कंपनी के 38% मालिक भी यही है, इसके अलावा भी बहुत सारे जैसे कि क्वींस पार्क रेंजर्स के शेयर होल्डर लक्ष्मी मित्तल हैं इनकी संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $18.3 बिलीयन डॉलर है।

4.हिंदूजा फैमिली

अगर हम बात करें‌ हिंदूजा फैमिली की तो कुछ साल पहले यह टॉप 10 में भी नहीं आते थे, लेकिन कुछ वर्षों से यह हिंदूजा फैमिली ने अपनी संपत्ति में बहुत ही मुनाफा किया है इसलिए यह भारत में चौथे नंबर पर आते हैं, हिंदूजा फैमिली एक समूह है,

इस कंपनी के मालिक श्री चंद्र हिंदूजा तथा इनके भाई गोपीचंद्र हिंदूजा हैं, हिंदूजा फैमिली में चार भाई हैं, हिंदूजा फैमिली की स्थापना सन 1914 में परमानन्द दीपचंद्र हिंदुजा ने की थी हिंदुजा कंपनी की शुरुआत मुंबई में हुई थी, और इस फैमिली की संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $18 बिलियन डॉलर है।

5. पल्लोंजी मिस्त्री

अगर हम बात करें पल्लोंजी मिस्त्री की तो यह शापूरजी पल्लोंजी ग्रुप के चेयरमैन हैं, इसी के साथ यह बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं, इनकी इस पल्लोंजी मिस्त्री कंपनी को बने 150 साल से भी अधिक समय हो चुका है, और यह पल्लोंजी मिस्त्री आयरलैंड देश में सबसे धनी व्यक्ति हैं और भारत देश में यह पांचवें स्थान पर आते हैं अगर हम इनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $15.7 बिलियन डॉलर है।

6.शिव नादर

शिव नादर भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, यह (एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक हैं), शिव नादर को इनकी सफलता तथा उनके प्रयासों की वजह से इनको 2008 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया है,

शिव नादर को मैगस निकनेम से भी जाना जाता है, शिव नादर अपने नाम पर बने फाउंडेशन के चेयरमैन है, शिव नादर की संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $14.6 बिलियन डॉलर है।

7.गोदरेज फैमिली

गोदरेज फैमिली भारत की एक जानी मानी कंपनी है, इस कंपनी के मालिक तथा अध्यक्ष गोदरेज हैं, यह कंपनी बहुत ही पुरानी है, लगभग 120 साल पहले की कंपनी है यह,

इस गोदरेज कंपनी को इनके परिजन आर्देशिर गोदरेज तथा पिरोज्षा गोदरेज ने स्थापना की थी, इस गोदरेज कंपनी का हेड क्वार्टर भारत देश के राज्य महाराष्ट्र में स्थित है,अगर हम इनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $14 बिलियन डॉलर है।

8.दिलीप सांघवी

दिलीप सांघवी भारत देश के आठ में सबसे बड़े अमीर व्यक्ति है, यह एक बिजनेसमैन है और इनकी पहचान भी बिजनेसमैन के रूप में की जाती है, दिलीप सांघवी जी को भी इनकी सफलता तथा इनकी कठोर मेहनत के लिए इनको पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है,

दिलीप सांघवी ने अपने मित्र संदीप घोष के साथ मिलकर सन फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी, और यह कंपनी दुनिया में चौथी बड़ी जेनेरिक निर्माता कंपनी बन चुकी है, दिलीप सांघवी की संपत्ति के बारे में बात करें तो उनकी संपत्ति लगभग $12.6 बिलियन डॉलर है।

9. कुमार बिरला

आदित्य बिरला ग्रुप एक जानी मानी कंपनी है, और इसके चेयरमैन कुमार बिरला है, कुमार बिरला को बिजनेसमैन के रूप में जाना जाता है, यह कुमार बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी हैं,

अगर हम इस ग्रुप की बात करें तो आदित्य बिरला ग्रुप भारत देश में तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप है अगर हम कुमार बिरला की संपत्ति के बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $12.5 बिलियन डॉलर है।

10.गौतम अडानी

अगर हम गौतम अडानी समूह की बात करें तो यह भारत देश का जाना माना बिजनेस समूह है, और इस समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी हैं, यह है अडानी समूह कुछ इस प्रकार बिजनेस करता है जैसे कि कोयला, व्यापार एवं खनन, तेल और गैस की खोज, बिजली उत्पादन, बंदरगाह इत्यादि का यह समूह कार्य करता है, गौतम अडानी जी का कारोबार भारत देश से बाहर भी फैला हुआ है, अगर हम इनकी संपत्ति की बारे में बात करें तो इनकी संपत्ति लगभग $11.9 बिलियन डॉलर है।

आज आपने क्या सीखा?

यह सारी की सारी लिस्ट फोर्ब्स पत्रिका से ली गई है, इस लिस्ट के मुताबिक भारत का सबसे बड़ा अमीर आदमी मुकेश अम्बानी है, कुछ साल पहले मुकेश अम्बानी को भारत में बहुत ही कम लोग जानते थे,

लेकिन जब से मुकेश अम्बानी ने अपनी जियो सिम कार्ड लांच किया है जब से भारत में मुकेश अम्बानी को बहुत ही लोग जानते हैं, हमने आपके लिए इस आर्टिकल में यह बताया है कि Bharat Ke 10 Sabse Amir Aadmi कौन-कौन है,अगर आपने यह आर्टिकल सही ढंग से पढ़ा होगा तो आप जानते ही होंगे कौन हैं,

इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर मुकेश अम्बानी और दशमी नंबर पर अडानी आते हैं,अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें तथा इस आर्टिकल को लेकर आपको कोई भी डाउट है तो आप उसे कमेंट के जरिए हम तक पहुंचाएं ताकि हम इसमें कुछ अपडेट कर सकें।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *