आज एक बार फिर से बात करते है BA के बारे में कि BA किया है,और इसका Full Form क्या है आज हम BA के बारे में विस्तार से जानेंगे, चलिए शुरू करते हैं, क्या आप लोग जानते हैं कि (BA Full Form क्या है) दोस्तों नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम इस Article में इसके ऊपर चर्चा करेंगे,
और यह Article आज आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है दोस्तों, आज हम अपके लिए BA से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में एक एक कर के बात करेंगे, कि Intermediate कि पढ़ाई के बाद आपके लिए एक बहुत ही Popular विकल्प है,
वो है BA, लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी बहुत से छात्र-छात्राएं है जिनके लिए अभी तक यह नहीं मालूम कि BA का Full Form क्या है, और आज हम इस Article में यह भी जानेंगे
कि BA Full Form हिंदी में क्या होता है, क्योंकि दोस्तों बहुत ऐसे छात्र हैं जिनको BA Full Form English में तो मालूम होता है लेकिन दोस्तों उनको Hindi में मालूम नहीं होता है,
BA से जुड़ी सभी जानकारी या फिर BA से जुड़े बहुत सारे Question Competitive Exams मे अक्सर ही छात्रों से पूछे जाते हैं, लेकिन दोस्तों जब BA से जोड़ी जानकारी काफी छात्र नहीं दे पाते तो वह बहुत ही Embarrassment महसूस करते हैं,
इसलिए दोस्तों आज हमने यह सोचा है कि क्यों ना उन छात्रों के लिए BA से जुड़ी सभी जानकारी बताते हैं, फिर कोई आपसे BA के बारे में कोई भी सवाल करें तो उसका Answer आप दे सकें,
जब आप BA से जुड़े कोई भी Question उसका जवाब आप जल्दी से दे सकें, चलिए दोस्तों BA से जुड़ी सभी कि सभी जानकारी के बारे में बात करते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं,
Contents
BA का फुल फॉर्म हिंदी में? | BA Full Form in Hindi?
BA का Full Form दोस्तों आपको बता दूं कि Bachelor of Arts होता है,और दोस्तों BA एक Graduation Level syllabus होता है, यह syllabus दोस्तों आमतौर पर 3 साल की Period का होता है, बहुत सारे छात्र और छात्राएं कक्षा 12वीं के बाद ठीक वह BA का Course करना पसंद करते हैं,
BA Syllabus के भाग के रूप में छात्रों को कुछ विकल्प Subjects के साथ ही Five Subjects अनिवार्य होते हैं जो कि छात्रों को खुद Choice करने होते हैं, और फिर इन छात्रों को इन Subjects को Study करना होता है, और दोस्तों ये Subjects छात्रों की उम्मीद के द्वारा चुने गए अनुशासन के आधार पर विभिन्न विभिन्न होते हैं,
BA भारत कि सबसे पुरानी में Degree मे से एक Degree है, ये आज तक यह Syllabus भारतीय छात्रों (विशेषकर उन Arts के छात्र-छात्राओं) के बीच बहुत ही Popular है, जैसे कि BA नाम से ही पता चल जाता है,
यह Program Non Technical Subjects पर केंद्रित होता है, दोस्तों BA का Course 3 साल की Period के लिए ही होता है, BA के Syllabus में विभिन्न विभिन्न प्रकार के Subjects शामिल होते हैं, इस Degree मे अंतर्गत आने वाले सभी Subjects एक स्थान से दूसरे स्थान में बहुत ही भिन्न होते हैं,
Read More:
- What Is The Full Form Of PHP In Computer क्या है?
- BSc Ki Full Form क्या होता है
- DM ki full form kya hai
- BE Full Form?
BA के कुछ विषय?
BA के इस Syllabus में काफी सारे Subjects को शामिल किया गया है, और Students को विविध Subjects को चुनने का उनको एक अवसर मिलता है, जैसे कि हमने आपके लिए कुछ Students का उल्लेख किया है,
1.Writing
2.Banking
3.Journalism
4.Fine Arts
5.Geography
6.History
7.Psychology
अन्य बहुत से Subjects आते हैं,
BA का पूरा नाम Hindi और English में क्या है?
चलिए दोस्तों एक बार और आपको बता दूं की BA का नाम Hindi और English में किया है, और पूरा नाम क्या है,
B.A :- Bachelor Of Arts
ये BA का Bachelor Of Arts नाम English में होता है,
B.A :- कला स्नातक
और ये BA का कला स्नातक नाम हिन्दी मे होता है,
BA Specialization Program?
तो चलिए दोस्तों BA Specialization Program के बारे में बारीकी से जानते हैं, हमने आपके लिए बहुत सारे Subjects बारे में नीचे बताया है,
BA in Hindi
BA in English
BA in History And Archaeology
BA in Finance
BA in Humanities
BA in Foreign Languages ( Example- French)
BA in Journalism And। Mass Communication
BA in Regional Languages ( Example- Malayalam)
BA in Philosophy
BA in Literature
BA in Theatre
BA in Music
BA in Yoga And Naturopathy
BA in Tourism And Hospitality Management
BA in Psychology
BA in Library Science
BA in Photography
BA in Applied Science
BA in Advertising
BA in Fine Arts
BA in Mathematics
BA in Retail Management
BA in Fashion Merchandising
BA in Culinary Science
BA in Anthropology
BA in Home Science
BA in Hotel Management
BA in Computer Applications
BA in Finance and Insurance
BA in Interior Designing
BA in Economics
BA in Animation And Multimedia
BA से Job Profile क्या होती है?
BA का Syllabus पूरा करने के बाद Students फिर यह उम्मीद करते हैं कि वह MA का Syllabus करे, जिस Subjects से उन्होंने अपनी BA कि Syllabus जो कि है, उन्हें Subjects से आगे की पढ़ाई जोकि MA है उसे कर सके और जो Students एक Teacher के रूप में अपना Future बनाना चाहते हैं
वह है BA की Degree को पूरा करने के बाद हि B.ed Course का विकल्प आप अपने लिए चुन सकते हैं,और फिर दोस्तों इन विकल्प के अलावा Students को सूचित किया जाता है कि BA का Syllabus पूरा करने के बाद ही सभी के सभी Students Official परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाते हैं,
हालांकि Students के इच्छा अनुसार अपने BA के Syllabus को पूरा करने के बाद वह Students अपनी Job करने का विकल्प चुन सकते हैं, दोस्तों आपके लिए कुछ लोकप्रिय Job जोकि BA Course के बाद उम्मीदवार Students अपना सकते हैं, और कुछ Job के नाम हम आपके लिए बता देंगे,
1. Content Writing Job :- दोस्तों इस Job के Profile में किसी भी Internet पर या और यहां तक की आप Online sources के बारे में जानकारी करने के लिए सर्च करने की आपको बहुत ही आवश्यकता होती है, और भी जिस माध्यम से Company में और Worker जो Work करते हैं उसी के हिसाब से Basic के लिए Students Contact बनते हैं,
2. Social Worker :- यह एक ऐसी Job होती है इसे हर कोई Students कर सकते है,और Job प्रोफाइल में किसी ना किसी Job को पहचानने की जरूरत होती है और उसी के बाद आपको लोगों की समस्या का सामना करते है और उनकी समस्या को अगर आप Internet के जरिए solve कर सकते हो तो आपके लिए मदद के रूप में शायद Job मिलती है,
3. Airhostess / And Flight Steward :- इस जॉब कि प्रोफाइल मे दोस्तों आपको एक Flight मे Passengers की सुरक्षा प्रदान करने के लिए उम्मीदवार होना पड़ता है,
Syllabus के प्रकार?
BA Graduation Level का एक Syllabus है,
1. Arts Stream के Students के लिए ये एक Carrier Scope है,
BA के Arts Students के लिए बहुत ही सारे Option होते हैं अपने Career को बनाने के लिए और बहुत ही विकल्प होते हैं उनकी Job के लिए, Arts Stream के Students के लिए सबसे लोकप्रिय Career बनाने का option एक ये भी है Teachers बनने का है,और इसी तरह, और Students इसी के आधार पर अपना अन्य करियर विकल्पों का भी पता लगा सकते हैं जो वे चुनते हैं,
और इसमें दोस्तों Business Manager, Advocate, Artist, Musician, Actor, Businessman, Economist, Fashion Designer, Author, Historian,Ethnic,Architect, अन्य आदि इसमें शामिल हैं
Above Career के अलावा Students के पास एक और विकल्प बचता है, जैसे काफी Students को विभिन्न विभिन्न विभागों में और Ministry में Government Job भी चुनते हैं,
और UPSC सिविल सेवा की परीक्षा जैसे IAS, IPS, IFS Officer अन्य आदि High Level की योग्यता परीक्षा हैं, और Arts Stream के Students के लिए भी यह बहुत पसंदीदा कैरियर है जोकि इस कैरियर के लिए हर Students बहुत मेहनत करता है,
2. Course कि Period?
Bachelor Of Arts का Academic Program ये दोस्तों 3 साल का है, और इसे हर साल को दो Semester में इसे विभाजित किया जाता है, यह Program पूरा का पूरा 6 Semester का होता है,
3. Eligibility?
दोस्तों इस Syllabus को आगे बढ़ाने के लिए न्यूनतम योग्यता जरूर होनी चाहिए, दोस्तों आप कोई भी Recognition board से सही 10 + 2 ( Arts, Commerce या फिर Science हो )
4. Colleges?
इस Course करने की बहुत सारी Private College हैं भारत में और दोस्तों बहुत सारी Government College भी हैं आप कहीं से भी यह Course कर सकते हैं, और दोस्तों भारत में Private College की तुलना में Government College कम फीस लेते हैं,
क्या सीखा आज आपने?
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा यह Article पसंद आया होगा, दोस्तों मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको कोई भी गलत information ना चली जाए, इसलिए मैं हर Article को कम से कम दो-तीन बार चेक करता हूं,
दोस्तों मैंने इस Article में आपके लिए BA Full Form in Hindi And English के विषय में पूरी जानकारी दी है, जिससे कि दोस्तों आप BA से जुड़ी जानकारी जानने के लिए किसी और Article को ना देखें, अगर दोस्तों आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doubts हो तो आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे Comment करके हमको आप बता सकते हैं,
यदि आपको दोस्तों इस Post में BA से जुड़ी जानकारी पसंद आई हो तो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया करके इस Post को Social Networks जैसे की WhatsApp, Messenger, Twitter, Instagram, Facebook, आदि दूसरे Social Media पर Share करें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।