ANM Full Form In Hindi | ANM की फुल फॉर्म क्या है ?

आज एक बार फिर से बात करते है, ANM के बारे में कि ANM किया है,और (ANM Full Form क्या है), आज हम ANM के बारे में एक एक जानकारी ढंग से जानेंगे, चलिए शुरू करते हैं, क्या दोस्तों आप लोग जानते हैं कि (ANM Full Form क्या है) दोस्तों नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम इस Article में ANM के ऊपर चर्चा करेंगे,

और यह Article आज आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है, दोस्तों आज हम अपके लिए ANM से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में एक एक कर के बात करेंगे, कि Intermediate कि पढ़ाई के बाद आपके लिए एक बहुत ही Popular विकल्प है,

वो है ANM, लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी बहुत से Students होते है जिनके लिए अभी तक यह नहीं मालूम होता कि ANM का Full Form क्या है, और आज हम इस Article में यह भी जानेंगे कि ANM का Full Form हिंदी में क्या होता है,

क्योंकि दोस्तों बहुत ऐसे Students होते हैं, जिनको ANM का Full Form English में तो मालूम होता है लेकिन दोस्तों उनको Hindi में मालूम नहीं होता है, तो दोस्तों उन Students लिए आज हम बताएंगे कि Hindi में ANM का Full Form क्या होता है,

ANM Full Form

और दोस्तों  ANM से जुड़ी सारी की सारी जानकारी या फिर ANM से जुड़े बहुत सारे Question Competitive Exams मे अक्सर ही Students से पूछे जाते हैं, लेकिन दोस्तों जब ANM से जोड़ी जानकारी काफी Students नहीं दे पाते तो वह बहुत ही Embarrassment महसूस करते हैं,

इसलिए दोस्तों आज हमने यह सोचा है कि क्यों ना उन Students के लिए ANM से जुड़ी सभी जानकारी बताते हैं, फिर कोई आपसे ANM के बारे में कोई भी सवाल करें तो उसका Answer आप जल्दी से दे सकें,

जब आप ANM से जुड़े कोई भी Question उसका जवाब आप जल्दी से दे सकें, चलिए दोस्तों ANM से जुड़ी सभी कि सभी जानकारी के बारे में बात करते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं,

Contents

ANM की Full Form क्या होता है?

बात करे ANM Full Form की तो दोस्तों ANM की Full Form होती है (Auxiliary Nurse Midwifery) ये ANM की Full Form होती है, और दोस्तों ANM एक Diploma Course होता है,

और दोस्तों ये Diploma Course को केवल और केवल महिलाएं ही कर सकती है, ANM का Full Form Hindi में (सहायक नर्स प्रसूति विद्या) Course भी कहते हैं, इस Diploma की Training करने के समय छात्र-छात्राएं को चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी उनको दी जाती है,

ANM Diploma Course करने वाले सभी के सभी Studends को ये सिखाया जाता है कि मरीजों की देखरेख कैसे की जाती है, तथा उन मरीजों को जो Doctor Medicine जो लिखते हैं वह किस Time पर दे मरीजों को यह भी ANM Studends सिखाया जाता है,

और दोस्तों जब Doctor मरीजों को देखता है तो उस उस जगह पर Doctor की Help ANM Studends ही करता है, इन सब के बारे में ANM Diploma Course करने वाले सभी Studends को ये सिखाया जाता है,

ANM :- Auxiliary Nurse Midwifery

ये ANM का (Auxiliary Nurse Midwifery) नाम English में होता है,

ANM :- सहायक नर्स प्रसूति विद्या

और ये ANM का (सहायक नर्स प्रसूति विद्या) नाम हिन्दी मे होता है,
ANM का Full Form आपको अब पता ही चल गया है,

ANM करने के लिए क्या योग्यता हो?

(ANM) Diploma Course करने वाले सभी Studends के लिए 10th पास होना बहुत जरूरी होता है, अगर इससे कम योग्यता हे तो वह फिर Studends इस (ANM) Diploma Course को नही कर सकता है, और हर Studends की 10th Class में तथा Biology Subject में कम से कम 50०/० अंक होना बहुत जरूरी होता है, तभी Studends इस Diploma Course कर सकते हैं,

ANM करने के लिए (Age Limit) क्या हुआ?

दोस्तों अगर आप भी ANM का Diploma Course करना चाहते हो तो आपकी Age कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए,और तथा 35 वर्ष आयु से ऊपर वाले Studends इस Diploma Course को कर नही सकते है,और दोस्तों ANM Diploma Course में नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट प्रदान की जाती है,

ANM Diploma Course की अवधि क्या है?

अगर आप भी ANM Diploma Course करना चाहते है तो उसके लिए अपको 2 वर्ष का समय देना होगा, क्योंकि दोस्तों इस Course को 2 वर्ष में पूरा किया जाता है, और ANM Diploma Course का Exams हर साल होते हैं,

ANM Diploma Course के लिए Admission कैसे लें?

ANM Diploma Course करने वाले सभी Studends को सबसे पहले आप अपनी 10th Class तथा 12th Class को पास करना होगा और उसके बाद आपको एक Entrance Exam का Form भरना पड़ेगा,और दोस्तों बहुत सी Colleges में आपकी मेरिट के आधार पर आपको डायरेक्ट ही Admission मिल जाएगा, और कुछ बड़ी Colleges में आपको एक Test देना अनिवार्य होता है,

ANM Diploma Course में भी दोस्तों आरक्षण दिया जाता है Students को जैसे कि जनरल शीट वाले Students को 12th में लगभग 45०/० मार्क्स होना बहुत जरूरी होता है, तथा आरक्षण सीट के लिए Students को 40०/० मार्क्स के होना चाहिए,

दोस्तों यह Studends पर निर्भर करता है कि वह सरकारी या फिर प्राइवेट Colleges में से कौन से Colleges में Admission लेना चाहता है, यह ANM Diploma Course दो साल का होता है,

ANM Diploma Course Syllabus क्या-क्या होता है?

ANM Diploma के दोस्तों बहुत से Syllabus होते हैं,और आपकी जानकारी के लिए कुछ Syllabus इस प्रकार है जैसे कि –
1:- Behavioral Science
2:- Health Promotion And Nutrition
3:- Community Health And Nursing
4:- Child Health And Health Nursing I
5:- Child Health And Health Nursing II
6:- Health Center Management Theory
7:- Environmental Sanitation
8:- Medwifery Theory
9:- Midwifery Practical

ANM Course की क्या Fees है?

1:- ANM Course को दोस्तों 10th Class के बाद ही आप इसे कर सकते है, अगर दोस्तों ANM Course की बात करी जाए तो इसकी Fees Government तथा Private College में बहुत ही अलग-अलग होती है,

2:- अधिकतर दोस्तों आपने देखा होगा कि Private College में Government College से बहुत ही अधिक फीस होती है,

3:- अगर बात करी जाए ANM Course की तो दोस्तों इसकी Fees लगभग 100000 से 200000 तक होती है, तथा Private College में इसे कहीं अधिक होती है,

ANM Diploma Course करने के बाद Job क्या है?

ANM Diploma Course अपने कर लिया है और आप Job चाहते हो तो कुछ Job हमने नीचे दिए है आप इनको देख सकते हैं,

Staff Nurse
Home Care Nurse
Community Health Nurse
Nursing Tutor
Senior- Nurse Educator
Teacher- Nursing School
ICU Nurse
Nutrition Educator

Job के क्षेत्र क्या-क्या है?

ANM Studends अपने प्रोफेशन के आधार पर अच्छी खासी Job पा सकता है और फिर एक बढ़िया सी सैलरी भी पा सकता है, अगर देखा जाए तो ANM Studends 20,000 इसे 25,000 सैलरी आराम से कमा सकता है,
ANM के क्षेत्र अवसर प्रदान करने वाले रोजगार क्षेत्र कुछ इस प्रकार हैं,

Nursing Homes
Government Dispensaries
Community Health Centers
Rural Health Centers
Government Hospital
Private Hospital and Clinics
NGOs
Old Age Homes
Government Health Schemes

ANM Studends की कितनी वेतन होती है?

अगर आपने ANM Diploma कंप्लीट कर लिया है तो आप किसी भी Hospital या फिर Clinics तथा Nursing Homes में आप काम कर सकते हैं, बहा पर आपको Experience के सबसे आपको वेतन मिलेगा,

अगर आपने ने ANM Diploma करने के बाद अपको लगभग 10 हजार से 15 हजार रूपए आपको मिल सकता है, और वही आप Government Job करना चाहते हो तो आपके लिए वेतन लगभग 25000 से 30000 तक मिल सकता है,

ANM तथा GNM में क्या Difference होता है?

ANM GNM
ANM Diploma Course सिर्फ और सिर्फ 2 साल का होता है, GAM Course यह सिर्फ 3 साल होता है, और ये Course ऊंचे स्तर इसका होता है,
ANM Diploma Course करने वाले सभी Studends 10th पास होने चाहिए या उससे अधिक GNM Course करने वाले सभी Studends की 12th पास होने चाहिए,
ANM Course केवल और केवल इसे महिलाएं ही कर सकती हैं, GNM Course को पुरुष तथा महिलाएं दोनों कर सकते हैं,
ANM Studends केवल और केवल एक सहायक नर्स के रूप में कार्य करते हैं, GNM Studends ये जनरल नर्स के रूप में कार्य करते हैं,
ANM Studends को अधिकतर यह गांव वाले क्षेत्रों में देखभाल तथा कार्य करते हैं, GNM Studends यह हॉस्पिटल में नर्स बोर्ड में कार्यभार सवाल ते हैं तथा नर्स के रूप में हॉस्पिटलों में कार्य करते हैं,
ANM Studends को पर Month income 10,000 से लेकर 15,000 तक मिलती है, GNM Studends को पार Month income 20, 000 से लेकर 30,000 तक मिलती है,

Read Also:- TRP Full Form | TRP क्या होता है? टीवी TRP.

अपने क्या सीखा आज?

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा यह Article पसंद आया होगा, दोस्तों मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको कोई भी गलत information ना चली जाए, इसलिए मैं हर Article को कम से कम दो-तीन बार चेक करता हूं,

दोस्तों मैंने इस Article में आपके लिए ANM का Full Form in Hindi And English के विषय में पूरी जानकारी दी है, जिससे कि दोस्तों आप ANM Degree से जुड़ी जानकारी जानने के लिए किसी और Article को ना देखें,

अगर दोस्तों आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doubts हो तो आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप नीचे Comment करके हमको आप बता सकते हैं,

यदि आपको दोस्तों इस Post में ANM से जुड़ी जानकारी पसंद आई हो तो और आपको कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया करके इस Post को Social Networks जैसे की WhatsApp, Messenger, Twitter, Instagram, Facebook, आदि दूसरे Social Media पर Share करें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *